NDA में जॉब कैसे करें NDA me job kaise le 2024

NDA में जॉब कैसे करें: अगर आप लोग भी एनडीए में जॉब करना चाहते हैं तो आप सभी के जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि इंडिया में जॉब करने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना है उसके बाद आपको खुद से मेहनत करना है और एनडीए में जॉब देना है। हमने आपको बताया हूं कि एनडीए में जब लेने के लिए क्या-क्या करना होता है नौकरी पाने के लिए क्या-क्या योग्यता होता है आयुषी में कितना होती है इत्यादि के बारे में जानकारी दिया हूं। 

Table of Contents

NDA में जॉब कैसे कर?

एनडीए में जब लेने के लिए परीक्षा की प्रक्रिया क्या होता है लिखित परीक्षा क्या होती है इंटरव्यू कैसे होता है शारीरिक योग्यता क्या होता है और इस एग्जाम को फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूं जो की स्टेप बाय स्टेप है इसके माध्यम से आप एनडीए में जब लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा देकर इंटरव्यू देकर एनडीए में जॉब ले सकते हैं। 

एनडीए क्या है ?

यह एक सरकारी नौकरी है जो की डिफेंस से रिलेटेड है इसमें आपको केवल 12वीं पास होना चाहिए और आप आर्मी नेवी या एयरफोर्स में ऑफिसर पद के लिए चयनित हो सकते हैं!

👉 SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलेगा।

NDA में नौकरी पाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

1. योग्यता (Eligibility)

शैक्षिक योग्यता: (आर्मी विंग के लिए ): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए!

एयरफोर्स और नेवी विंग के लिए:  अगर आप 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स है तोइस प्रकार के पद के लिए योग्य हैं !

आयु सीमा:

आमतौर पर जिन छात्रों का उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच है तो आपक एनडीए में जा सकते हैं!

लिंग और वैवाहिक स्थिति:

NDA मे केवल अविवाहित / unmarriage  पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।

👉 10th के बाद एसएससी एमटीएस में नौकरी कैसे ले पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलेगा।

2. परीक्षा की प्रक्रिया (Examination Process)

  • NDA की परीक्षा UPSC  (Union Public Service Commission) के द्वारा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है ! परीक्षा की प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. लिखित परीक्षा (Written Examination):

  • इसमें दो पेपर होते हैं:

 i) गणित (Mathematics):  जो 300 अंक का होता है !

ii)  सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT): जो  600 अंक का होता है !

  • कुल: 900 अंक के होते हैं!

2. SSB इंटरव्यू (Services Selection Board): –

जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको इंटरव्यू के लिएकिसीबोर्ड के पास भेजा जाता है जिसे एसएसबी / SSB इंटरव्यू कहते हैं इस  इंटरव्यू में शारीरिक (physical ) , मानसिक(mentally) और मनोवैज्ञानिक(psychology ) टेस्ट या परीक्षण किए जाते हैं !

यह सब इंटरव्यू 5 दिन के लिए होता है !

SSB इंटरव्यू के लिए भी 900 अंक निर्धारित हैं।

3. शारीरिक योग्यता (Physical Fitness)

  • इसमें आपको निम्नलिखित तरह से टेस्ट किया जाता है!

a) ऊंचाई और वजन का अनुपात (Height-Weight Ratio)।

 b) दृष्टि क्षमता /देखने की क्षमता (Vision Standards)।

c) शारीरिक परीक्षण जैसे दौड़, पुश-अप, और अन्य गतिविधियां कराई जाती है !

 एनडीए परीक्षण प्रवेश करने के लिए!

  • गणित और विज्ञान विषयों की अच्छी पकड़ होनी चाहिए !
  • अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ करें।
  • सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाक्रम पर ध्यान दें।
  • मनोविज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों को समझें।
  • शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें।
  • विशेष रूप से SSB साक्षात्कार की तैयारी करें।

4. आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इसके लिए आपको   UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.upsc.gov.in) पर जाना होगा औरवहां पर NDA परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे!

आपको ध्यान से आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरेंगे और आवश्यक शुल्क जमा करेंगे !

5. पढ़ाई और तैयारी कैसे करें (Preparation)

इसके लिए सबसे पहले आपको एनसीईआरटी / NCERT की बुक पढ़नी पड़ेगी जिससे आपकी बेसिक/ Basic  पकड़ मजबूत होगी उसके बाद आपको किसी अन्य स्रोत/ source के द्वारा स्टैंडर्ड बुक पढ़ना होगा तब जाकर के एक अच्छे स्कोर कर पाएंगें। 

इस परीक्षा के लिए मुख्य विषय इस गणित, फिजिक्स और जीके पर ध्यान दें।

सबसे महत्वपूर्ण बात पुराने प्रश्न पत्र हल करें।

SSB इंटरव्यू के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी करें।

NDA में जॉब कैसे करें

6 ट्रेनिंग (training ) : –

जब छात्र NDA की परीक्षा और SSB इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तब चुने गए अभ्यर्थी को Pune स्थित जो की खड़कवासला  NDA  में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है !

 सैलरी : –

NDA (National Defence Academy) से ट्रेनिंग पूरा करने के बाद जब आप सेना (Army), वायुसेना (Air Force), या नौसेना (Navy) में कमीशन प्राप्त करते हैं, तो आपकी सैलरी रक्षा बलों के लेफ्टिनेंट (Lieutenant)/सब-लेफ्टिनेंट/फ्लाइंग ऑफिसर रैंक के अनुसार होती है।

1. ट्रेनिंग के दौरान 

एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान कोई सैलरी नहीं मिलती है।  

लेकिन IMA (Indian Military Academy), AFA (Air Force Academy), या INA (Indian Naval Academy) में एक साल की ट्रेनिंग के दौरान ₹56,100/महीना (स्टाइपेंड) मिलता है।

2. प्रारंभिक रैंक और सैलरी

प्रशिक्षण / ट्रेनिंग के बाद जब आप कमीशन अधिकारी (Commissioned Officer) बनते हैं, तो आपकी सैलरी लेवल-10 पे स्केल के अंतर्गत होती है।

मूल वेतन (Basic Pay): ₹56,100 – ₹1,77,500 प्रति माह होती है !

इसके अलावा कई भत्ते मिलते हैं:

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA)

HRA (House Rent Allowance)

परिवहन भत्ता (Transport Allowance)

वर्दी भत्ता (Uniform Allowance)

जोखिम और कठिनाई भत्ता (Risk & Hardship Allowance)

3. अन्य लाभ

फ्री मेडिकल की सुविधाएं।

सब्सिडी वाले आवास।

बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता।

सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी।

4. लेफ्टिनेंट रैंक की कुल मासिक सैलरी (औसत):

₹70,000 – ₹1,00,000 (भत्तों के साथ) होता है !

जैसे-जैसे आपकी रैंक और अनुभव बढ़ता है वैसे-वैसे  सैलरी भी बढ़ती जाती है। उच्च रैंक जैसे कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल आदि में यह कई लाख तक हो सकती है।

सुझाव:

अगर आप चाहते हैं कि इस प्रकार के एग्जाम एनडीए / NDA को क्लियर करना चाहते हैं तो एक अच्छा टाइम टेबल बनाएं और फॉलो करो!

अगर आपको ज़रूरत हो तो NDA की कोचिंग लें।

सबसे महत्वपूर्ण बातें की आपको आत्मविश्वास और दृढ़ता बनाए रखेंगे !  

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब 

1. क्या है NDA ?

उत्तर:–

यह (NDA) भारत का एक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान है, जहाँ सेना (Army), नौसेना (Navy), और वायुसेना (Air Force) के अधिकारियों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण /ट्रेनिंग  दिया जाता है। यह पुणे के खड़कवासला में स्थित है।

2. NDA परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर:

शैक्षणिक योग्यता:

आर्मी विंग: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए  (किसी भी स्ट्रीम से)।

नेवी और एयरफोर्स विंग:  जो अभ्यर्थी 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स से पास किए हैं उनके लिए है।

आयु सीमा: 16.5 से 19.5 वर्ष के बीचहोता है !

लिंग:जो भी अविवाहित पुरुष और महिलाएं हैं वह आवेदन कर सकते हैं(अब महिलाएं भी NDA में आवेदन कर सकती हैं)।

3. NDA परीक्षा साल में कितनी बार होती है?

उत्तर:–

यह परीक्षा (NDA) ,UPSC द्वारा साल में दो बार (अप्रैल और सितंबर में) आयोजित की जाती है।

4. NDA परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें?

उत्तर:–

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर NDA के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

आवेदन शुल्क जमा करें ( केवल पुरुष ) !

 जो भी आवश्यक दस्तावेज़ है उसे अपलोड करें।

5. NDA परीक्षा का पैटर्न क्या है?

उत्तर:–

लिखित परीक्षा:

गणित: 300 अंक।

सामान्य योग्यता (GAT): 600 अंक।

कुल: 900 अंक।

SSB इंटरव्यू:

900 अंक।

कुल मिलाकर: 1800 अंक।

6. SSB इंटरव्यू क्या होता है?

उत्तर:–

 यह एक बोर्ड है जो की NDAके द्वारा चयनित अभ्यर्थी कोइंटरव्यू लेता है जिसमें मानसिक और शारीरिक परीक्षण शामिल होते हैं ! SSB (Services Selection Board)  

1. स्क्रीनिंग टेस्ट।

2. मनोवैज्ञानिक परीक्षण।

3. ग्रुप टेस्ट।

4. व्यक्तिगत इंटरव्यू।

5. सम्मेलन।

7. NDA की तैयारी कैसे करें?

उत्तर:– इसमें अभ्यर्थी को निम्नलिखित विषय परमहत्वपूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए जैसे की : –

गणित, फिजिक्स, और जनरल नॉलेज की मजबूत तैयारी करें।

रोजाना अखबार पढ़ें और करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें।

मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र जरूर हल करें।

SSB इंटरव्यू के लिए आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस पर काम करें।

8. NDA में महिलाओं के लिए क्या प्रक्रिया है?

उत्तर:– जिस तरह पुरुष के लिए प्रक्रिया इस तरह महिलाओं के लिए है !

9. NDA की ट्रेनिंग कितनी अवधि की होती है?

उत्तर:–

एनडीए वाले अभ्यर्थी को 3 साल की ट्रेनिंग होती है !

इसके बाद संबंधित अकादमी (IMA, INA, या AFA) में 1 साल की और  ट्रेनिंग होती है।

10. NDA की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर:– एनडीए की सैलरी अलग-अलग होती है जैसे की

ट्रेनिंग के दौरान ₹56,100/महीना (स्टाइपेंड)।

कमीशन  होने के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में ₹70,000 से ₹1,00,000 (भत्तों के साथ)।

11. क्या NDA के लिए कोचिंग लेना ज़रूरी है?

उत्तर:–

यह आपके निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के अभ्यर्थी हैं अगर आपको जरूरत है तो ले सकते हैं या फिर खुद से पढ़ कर भी इस परीक्षा को पास कर सकते हैं

12. क्या NDA की परीक्षा हिंदी में होती है?

उत्तर:–

एनडीए की लिखित परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होती है !

 जबकि SSB इंटरव्यू इंग्लिश में होती है !

13. क्या परीक्षा के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर:–

हाँ, हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं GAT मे !

गणित में एक अंक काटे जाते हैंएक गलत पर !

14. NDA के लिए शारीरिक फिटनेस मानदंड क्या हैं?

उत्तर:–

आपकी न्यूनतम ऊँचाई: 157 सेमी।

वजन: ऊँचाई के अनुसार होना चाहिए !

दृष्टि / देखने की क्षमता : 6/6 (बेहतर आँख) और 6/9 (दूसरी आँख)।

अन्य शारीरिक मानदंड जैसे फ्लैट फुट, नॉक नी, आदि की अनुमति नहीं है।

15. क्या NDA में चयन के बाद फीस देनी होती है?

उत्तर: नहीं क्योंकि ट्रेनिंग के दौरानआपकी सारी खर्च सरकार उठाती है !

NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें

अगर आपको एनडीए के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए तो आप एनडीए के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसका लिंग आपको नीचे मिलेगा।

NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें, NDA में जॉब कैसे करें

Leave a Comment