SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले SSC CHSL job kaise le 2024

SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले: नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आप सभी दर्शकों का योजना बैंक वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हु की SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले अगर आप लोग भी इस नौकरी को लेने के लिए आप सभी को पता होना चाहिए कि कैसे-कैसे पढ़ाई करना पड़ता है ऐसे परीक्षा देना होता है और इसका जॉब कैसे होता है और इसका सैलरी कितना मिलता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से देखने को मिलेगा। 

SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले?

अगर आप लोग भी एसएससी सीएचएसएल में जब लेना चाहते हैं या जॉब करना चाहते हैं तो आप सभी को जानकारी होना चाहिए कि इस नौकरी को पाने के लिए क्या-क्या करना होता है जैसे कि कैसे-कैसे पढ़ाई करना होता है कितने तक पढ़ाई करना होता है और इसका एग्जाम कैसे देना होता है एग्जाम देने के बाद ट्रेनिंग कैसे होता है और ट्रेनिंग होने के बाद जॉब कैसे लगता है और फिर इसका सैलरी कितना होता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा। 

एसएससी सीएचएसएल क्या है?

 इसका (SSC CHSL) का पूरा नाम है कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission ) है ये  संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) की  परीक्षा है। यह परिक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो केंद्रीय सरकार के अलग – अलग  विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC =lower division clerk), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA =junior secretariat assistant ), डाटा एंट्री 

ऑपरेटर (DEO =data entry operator) और डाक सहायक/सॉर्टिंग सहायक (PA/SA) जैसे  विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाती है।

👉 दसवीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलेगा।

परीक्षा प्रारूप कैसे होता है :- 

 * Tier I: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) , इसमें आपको computer पर Test लिया जाएगा इसमें आप online exam denge .

टियर-1 

विषय:

i). जनरल इंटेलिजेंस  / Reasioning 

ii). जनरल अवेयरनेस / General knowledge 

iii). क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड  / Mathematics

iv). इंग्लिश लैंग्वेज / English

प्रशन: 100 (प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पुछे जाएगें !)

अंक : 200 (प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे! )

समय सीमा : 60 मिनट ( 1 घंटा )

 * Tier II: वर्णनात्मक पेपर (लेखन कौशल का परीक्षण), इसमें आपको essay writing , letter , Application , आदी लिख वाया जाएगा ,यह offlineexam hota है!

 टियर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा) /  Distributive writing.

प्रारूप:

निबंध और पत्र लेखन (Essay & Letter Writing)।

अंक: 100

समय: 1 घंटा।

 * Tier III: कौशल परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट/डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) इसके तहत आपको  computer से संबंधित जैसे की typing test, Data entry speed test . लिया जाएगा !

Note- Tier Ill मे आपको qualified करना होता है!

टियर-3 (स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट):

कुछ पदों के लिए आवश्यक होता है, जैसे:

DEO के लिए स्किल टेस्ट: 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा।

LDC/PA/SA के लिए टाइपिंग टेस्ट: अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट।

👉 10th के बाद एसएससी एमटीएस में जॉब कैसे ले पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।

योग्यता होना चाहिए :-

 * शिक्षण योग्यता :- 12th Pass

 * अगर आप DEO पद के लिए Apply करते है तो आपको 12th में गणित विषय ( manathmatic ) होना जरूरी है।

 * आयु सीमा :-  अगर आप जानना चाहते हैं कि एसएससी सीएचएसएल में जब लेने के लिए उम्र कितना होता है तो हम आपको बताते हैं कि एसएससी सीएचएसएल में जब लेने के लिए 18 से 27 वर्ष का होना जरूरी है हालांकि कुछ जाति में छूट भी दी जाती है। 

चयन की प्रक्रिया :-

 इसमें आपको Tier i तथा Tierii के अनुसार marrit बनता है 

Tier iii आपको qualified करना होता है।  

 जाँब प्रोफाइल :-  

एसएससी सीएचएसएल होने वाली जॉब में विद्यार्थी को प्रशासनिक और डाटा से संबंधित करवाया जाता है तथा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग काम दिया जाता है जो आपको खुद से करना होता है। 

सैलरी :-

सैलरी की बात करे तो ये पद और स्थान के हिसाब से decide होता है जैसे वी न्युनतम सैलरी या प्रारंभिक सैलरी 25000 से 35000 के बिच प्रति माह होता है!

निष्कर्ष:— 

अगर आप लोग भी एसएससी सीएचएसएल में जब लेना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा ऊपर लिखे गए लेख को अच्छी तरह से पढ़ना है और आप लोग को भी खुद से मेहनत करना है और हमारे द्वारा जानकारी के दौरान पूरी कोशिश करना है उसके बाद ही आपको एसएससी सीएचएसएल में जॉब मिल पाएगा अगर आप हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट को फॉलो नहीं करते हैं तो आपको नौकरी लेने में दिक्कत हो सकती है। 

SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब

1. एसएससी के लिए सिलेबस क्या है?

उत्तर: सिलेबस परीक्षा के प्रकार पर निर्भर करता है। सामान्यतः इसमें निम्न शामिल हैं:

सामान्य जागरूकता (करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, आदि)

तार्किक योग्यता और रीजनिंग

गणितीय क्षमता

अंग्रेजी भाषा

2. एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर:– 

NCERT और बेसिक बुक्स से शुरुआत करें।

नियमित मॉक टेस्ट दें।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।

टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

3. एसएससी परीक्षा की तिथि कब होती है?

उत्तर:– परीक्षा की तिथियाँ एसएससी के कैलेंडर में प्रकाशित होती हैं। परीक्षा की जानकारी समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाती है।

4. एसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होता है?

उत्तर:– परीक्षा से 2-3 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होता है। इसे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

5. एसएससी में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर:– हाँ, अधिकांश परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होती है।

6. एसएससी परीक्षा के परिणाम कब घोषित होते हैं?

उत्तर:– परीक्षा के स्तर (Tier) के पूरा होने के बाद, परिणाम 2-3 महीने के भीतर जारी कर दिए जाते हैं।

अगर आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब चाहिए तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे इसीलिए आप किसी भी तरह का सवाल जवाब कर सकते हैं। 

इस वेबसाइट में आप जाकर नौकरी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले सकते हैं कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।

SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले, SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले, SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले, SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले, SSC CHSL न्यू जॉब कैसे ले

Leave a Comment