12th ke bad RPF mein job kaise karen: 2024

12th ke bad RPF mein job kaise karen: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस वेबसाइट पर तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि 12th के बाद आरपीएफ में जॉब कैसे कर सकते हैं !12th ke bad RPF mein job kaise karen

12th ke bad RPF mein job kaise karen?

RPF ( Railway protection force ) कांस्टेबल बनने के लिए आपके बारे में जानने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है उसके बाद आपको इस प्रकार के फोर्स में जॉब कर सकते हैं हम आपको नीचे पूरी जानकारी दिए हैं जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं !12th ke bad RPF mein job kaise karen

👉 NTPC join kaise karen पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।

योग्यता (Eligibility Criteria)

1. शैक्षिक योग्यता:

  • उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है,भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

2. आयु सीमा:

  • उम्मीदवार का आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिएकुछ जाति में छूट दी जाती है जैसे की (अनुसूचित जाति (SC) / जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलती है। )
  • एंव अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलती है।

3. राष्ट्रीयता:

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना जरूरी है !

👉 रेलवे में नौकरी कैसे करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देखें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) 

आरपीएफ ( RPF ) कांस्टेबल के लिए आपकों चार (4 ) स्टेप से गुजरना पड़ेगा !

1. लिखित परीक्षा (Computer Based Test – CBT):

  • यह परीक्षा ऑनलाइन देना होगा ! 12th ke bad RPF mein job kaise karen
  • इसके तहत आपको इन विषय जैसे :- सामान्य ज्ञान, गणित, और तार्किक क्षमता के प्रश्न होते हैं।
  • परीक्षा कुल 120 अंक की होगी और समय सीमा 90 मिनट दी जाएगी !

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET):

  • इसमें आपसे दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी टेस्ट लिया जाएगा !
  • पुरुष और महिला  के लिए अलग-अलग मापदंड होते हैं।

3. शारीरिक मापदंड (Physical Measurement Test – PMT):

  • इसमें उम्मीदवार की ऊंचाई ( Height ) और सीने ( chest ) की माप की जाती है।
  • कुछ श्रेणियों / पदो  के लिए ऊंचाई में छूट मिलती है।

कितनी ऊंचाई की  मानक:

  • पुरुष: 165 सेमी (OBC/SC/ST के लिए 160 सेमी होना चाहिए ) होना चाहिए !
  • महिला: 157 सेमी (OBC/SC/ST के लिए 152 सेमी होना चाहिए) होना चाहिए !

4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination):

  • चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply) कैसे करें ?

1. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Apply करे !

2. RPF Constable भर्ती के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

3. आवेदन पत्र को भरें और आवश्यक दस्तावेज को जरूर अपलोड करें।

4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

तैयारी कैसे करें?

1. सिलेबस को समझें और उसके अनुसार रोजाना पढ़ाई  करें।

2. गणित और तार्किक प्रश्नों की नियमित प्रैक्टिस प्रतिदिन करें।

3. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर ध्यान जरूर दें।

4. शारीरिक परीक्षा के लिए रोजाना अभ्यास प्रतिदिन करें।

वेतन (Salary) :-

RPF कांस्टेबल को शुरुआत में लगभग ₹21,700 प्रति माह वेतन दिया जाता है। और इसके अलावा अन्य भत्ते भी देते है।12th ke bad RPF mein job kaise karen

12th ke bad RPF mein job kaise karen

निष्कर्ष:– 

इस तरीके से आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि 12th के बाद आरपीएफ में जॉब कैसे करना है पूरी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा जो हम आपके ऊपर बताया हूं। अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में किसी भी प्रकार की दिक्कतें सामना करना पड़ती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको जल्द से जल्द रिप्लाई दिया जाएगा। 

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब

1. क्या RPF में महिला उम्मीदवारों के लिए अवसर हैं?

उत्तर:– हां, RPF में महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष आरक्षण होता है। वे कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर दोनों पदों पर आवेदन कर सकती हैं।

2. क्या कोचिंग की आवश्यकता है?

उत्तर:– यदि आप परीक्षा पैटर्न और तैयारी में सहज हैं, तो सेल्फ स्टडी से भी तैयारी कर सकते हैं। हालांकि, कोचिंग से गाइडेंस मिल सकता है।

3. ट्वेल्थ के बाद तुरंत आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:– हां, यदि आप 18 वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी कर चुके हैं, तो 12वीं के तुरंत बाद आवेदन कर सकते हैं।

4. क्या RPF नौकरी सुरक्षित है?

उत्तर:– हां, यह एक सरकारी नौकरी है, जिसमें स्थिरता और पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

5. क्या आरपीएफ में प्रमोशन के अवसर हैं?

उत्तर:– हां, नियमित प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।

6. क्या फॉर्म भरने की कोई फीस होती है?

उत्तर:– सामान्य वर्ग के लिए फीस होती है (आमतौर पर ₹500), जबकि आरक्षित वर्ग को रियायत दी जाती है।

12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen, 12th ke bad RPF mein job kaise karen

Leave a Comment