दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले 10th ke baad 12th me commerce kyu le

दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले: अगर आप लोग भी दसवीं के बाद कॉमर्स लेना चाहते हैं तो उसके बारे में आपको थोड़ा-थोड़ा मालूम होना चाहिए की दसवीं के बाद 12th में कॉमर्स क्यों लिया जाता है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी बताने वाला हूं 10वीं के बाद 12th में कॉमर्स क्यों ले? 

दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले?

आज के समय में पढ़ाई सभी व्यक्ति करते हैं लेकिन पढ़ाई का असली मकसद क्या होता है उसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है अगर आपको भी नहीं पता है तो हम आपको इस लेख में बताएंगे की पढ़ाई करने से क्या-क्या होता है और पढ़ाई क्यों करना चाहिए और खास के उन बच्चों के लिए जो दसवीं के बाद 12th में कॉमर्स लेना चाहते हैं उनको अधिक से अधिक जानकारी देखने को मिलेगा तो आप कोशिश करें कि इस लेख को लास्ट तक पढ़ना है। 

यदि आपकी रुचि व्यवसाय, वित्तीय प्रबंधन, और आर्थिक नीतियों को समझने में है, तो कॉमर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

दोस्तो अगर आप की रूची कॉमर्स में है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा option होगा , क्योंकि इससे आप कई तरह से Job कर पाएंगे क्योंकी इसके अंतर्गत आपको बिज़नेस, अकाउंटिंग, फाइनेंस, और इकोनॉमिक्स जैसे पदो पर आप सरकारी/ प्राइवेट Job कर सकते हैं! 

अगर आप 11वीं में कॉमर्स ले चुके हैं, तो आप 12वीं में कॉमर्स आसानी से जारी रख सकते हैं।

यहां कुछ ज़रूरी बातें दी गई हैं, जो आपको समझने में मदद करेंगी:

👉 दसवीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।

1. 12वीं मे  कॉमर्स के मुख्य विषय:

जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि 12वीं में कॉमर्स के मुख्य विषय कौन-कौन होते हैं अगर आपको नहीं पता है तो आप इस लेख को स्टेप बाय स्टेप पढ़े और जाने की 12th में कॉमर्स लेने के बाद कौन-कौन से विषय होती है 12th में कॉमर्स के मुख्य विषय निम्नलिखित इस प्रकार है:–

अकाउंटेंसी (Accountancy): –

इसमें आप  अकाउंट्स बनाने और वित्तीय रिकॉर्ड्स को समझने का विषय है !

बिज़नेस स्टडीज (Business Studies): –

इसके तहत आप बिज़नेस मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी के बारे में जानकारी।

इकोनॉमिक्स (Economics): –

इसमे भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था का अध्ययन का मौका !

मैथ्स या अन्य ऑप्शनल विषय: – 

इसमें आप गणित, सूचना प्रौद्योगिकी (IT), या भौतिक शिक्षा जैसे अन्य विषय भी चुन सकते हैं।

👉 10th के बाद एसएससी एमटीएस में जॉब या नौकरी कैसे लें पूरी जानकारी देखें।

2. योग्यता (Eligibility):

दसवीं के बाद 12th में कॉमर्स लेने के लिए कुछ योग्यता का होना जरूरी है अगर आप 12th में कॉमर्स लेना चाहते हैं तो आपको 11वीं क्लास में पास होना बहुत ही जरूरी है अगर आप 11वी में कॉमर्स ले चुके हैं तो आपको 12वीं में कॉमर्स लेने में आसानी होगी इसीलिए आपको 11वीं पास होना जरूरी है अगर आप 11वीं पास नहीं है तो आप कॉमर्स क्या किसी भी प्रकार का विषय नहीं ले सकते हैं क्योंकि आपका एडमिशन ही नहीं होगा इसीलिए आप 11वीं पास होना चाहिए। 

आपको 11वीं क्लास में पास होना ज़रूरी है। अगर आपने 11वीं में कॉमर्स लिया है,तो आप 12वीं में कामर्स जारी रखना आसान होगा।

अगर आपने आर्ट्स या साइंस से 11वीं पास की है, तो भी आप कॉमर्स के कुछ विषय चुन सकते हैं, लेकिन इससे आपकी तैयारी में थोड़ी मेहनत लग सकती है।

3. करियर के विकल्प:

अगर आप कॉमर्स से कोर्स करते है तो आपको बहुत सारा मौका मिलता है।

12वीं के बाद आप कई कोर्स कर सकते हैं: 

B.Com, BBA, BMS: –

बिज़नेस और अकाउंटिंग से जुड़े कोर्स कर सकते हैं!

CA (Chartered Accountant), CS (Company Secretary): –

प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं।

Economics Honours:–

इकोनॉमिक्स में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं!

MBA:–

मैनेजमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मौका !

बैंकिंग, फाइनेंस, और मार्केटिंग के भी कई अवसर मिलते हैं !

कॉमर्स स्ट्रीम के बाद कई करियर विकल्प उपलब्ध होते है जैसे:

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)

कंपनी सेक्रेटरी (CS)

कॉस्ट अकाउंटेंसी (CMA)

बैंकिंग और बीमा

मार्केटिंग और सेल्स

फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट

मैनेजमेंट

सिविल सर्विसेज

सरकारी नौकरियां 

4. तैयारी कैसे करें?

• फोकस रखें: –  अपने मुख्य विषयों (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स) पर बहुत ध्यान दें।

• नियमित पढ़ाई करें: – हर दिन पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं और करे!

• गाइडेंस लें:– अगर जरूरत हो तो टीचर या ट्यूशन का सहारा लें सकते हैं!

अगर आपकी 11वीं की स्ट्रीम अलग थी, तो बता दें ताकि मैं आपको और बेहतर गाइड कर सकूं और बने रहे हमारे इस website पे!

दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले

निष्कर्ष:–

इस प्रकार से आप 11वीं के बाद 12th में कॉमर्स क्यों ले इसकी जानकारी ले सकते हैं जो हम ऊपर आर्टिकल में बताया हूं अगर आपको इससे भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई मिलेगा इसीलिए आप कोशिश करें कि इससे भी अधिक जानकारी मिले इससे अधिक जानकारी लेने के लिए हमारे वेबसाइट में जाकर क्लिक करें और ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें। 

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब 

1. अगर गणित में रुचि नहीं है, तो क्या कॉमर्स ले सकते हैं?

उत्तर:– हां, कॉमर्स गणित के बिना भी लिया जा सकता है। हालांकि, गणित से भविष्य में कुछ क्षेत्रों (जैसे बीकॉम ऑनर्स, सीए) में लाभ मिलता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।

2. कॉमर्स साइंस या आर्ट्स से बेहतर क्यों है?

उत्तर:– कॉमर्स को साइंस या आर्ट्स से बेहतर कहना सही नहीं होगा। यह पूरी तरह छात्र की रुचि और करियर की दिशा पर निर्भर करता है। यदि आपकी रुचि वित्त, व्यापार, या अर्थव्यवस्था में है, तो कॉमर्स एक अच्छा विकल्प है।

3. क्या कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी के अवसर हैं?

उत्तर:– हां, कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी के कई अवसर हैं, जैसे:

एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

बैंक पीओ/क्लर्क (Bank PO/Clerk)

भारतीय रेलवे

बीमा क्षेत्र में नौकरियां

4. कॉमर्स के बाद क्या स्नातक कोर्स कर सकते हैं?

उत्तर:– कॉमर्स के बाद आप ये कोर्स कर सकते हैं:

बीकॉम (B.Com)

बीबीए (BBA)

बीएमएस (BMS)

बैचलर इन इकोनॉमिक्स

सीए/सीएस/सीएमए

5. कॉमर्स के लिए कौन से गुण आवश्यक हैं?

उत्तर:– कॉमर्स छात्रों में ये गुण सहायक हो सकते हैं:

संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)

विश्लेषणात्मक सोच (Analytical Thinking)

समस्या समाधान कौशल (Problem-Solving Skills)

व्यावसायिक ज्ञान (Business Knowledge)

6. क्या कॉमर्स में पढ़ाई कठिन होती है?

उत्तर:– कॉमर्स की पढ़ाई कठिन नहीं होती, अगर आप नियमित रूप से अध्ययन करें और विषयों को सही तरीके से समझें।

7. कॉमर्स का भविष्य कैसा है?

उत्तर:– कॉमर्स का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। व्यापार, वित्त और प्रबंधन के क्षेत्र में हमेशा मांग रहती है, जिससे रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होते हैं।

दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले, दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले, दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले, दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले, दसवीं के बाद ट्वेल्थ (12th)में कॉमर्स के क्यु ले

इस वेबसाइट में आप कॉमर्स का अधिक से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment