10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले 10th ke baad sarkari ya niji naukri kaise le 2024

10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी दर्शकों का योजना बैंक वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं 10th के बाद सरकारी और निजी नौकरी कैसे प्राप्त करना है 10th के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या-क्या करना होता है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिलेगा तो आप इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पड़े और जाने की 10th के बाद सरकारी नौकरी कैसे ले? 

10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले?

10th के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक है लेकिन कौन-कौन से पढ़ाई करना होता है उनके बारे में नहीं मालूम है तो हम आपको इस लेख में बताने वाला हूं कि 10th के बाद सरकारी नौकरी या निजी नौकरी पाने के लिए कौन-कौन से विषय की पढ़ाई की जाती है जिसके माध्यम से हमें नौकरी हो सके और परीक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं हो तो चलिए हम बताते हैं की कौन-कौन विषय होता है। 

जो बच्चे 10 में पास कर लिए हैं उनके लिए बहुत सारे सरकारी नौकरियां मौजूद हैं जैसे 

👉 10वीं के बाद 12th में कॉमर्स क्यों ले पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।

सरकारी नौकरी (government job)कैसे लें ?

  • सशस्त्र बल  ( Army ) : – इसके तहत  तीन प्रकार के सेना होते हैं जैसे थल , वायु और जल इन सभी में  करियर (carrier) बना सकते हैं!

इन सबों मेंअलग-अलग पदों पर फॉर्म भर सकते हैं !

  • रेलवे(Railway) :- इसके तहत आप कई अन्य पदों पर अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म भरकर के कैरियर बना सकते हैं जैसे कि ग्रुप डी ग्रुप सी(group D and group C) इत्यादि सभी पदों पर ! 
  • बैंकिंग (Banking) :-  ऑफिशियल वर्क (official work) के लिए सबसे अच्छा कैरियर होगा जैसे कि कैशियर बना क्लर्क बना इत्यादि सभी पदों पर फॉर्म भर के अप्लाई (apply) कर सकते हैं!
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) :- इसके तहत आपकोअन्यसभी पदों पर अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म भर सकते हैं जैसे कि SSC MTS इत्यादि !
  • पुलिस बल(police force ):- अपनी योग्यता अनुसार इस क्षेत्र में जैसे कि कांस्टेबल ,हेड कांस्टेबल आदि(constable ,head constable )पदों पर फॉर्म भर के अपना करियर बना सकते हैं !

निजी क्षेत्र(Private sector) में कैसे नौकरी (job) ले ?

  • आईटीआई( ITI):- इसके अंतर्गत आप कई प्रकार के प्राइवेट जॉब कर सकते हैं जैसे की डाटा एनालिसिस ( data analysis),सॉफ्टवेयर डेवलपर (software developer) ,नेटवर्क इंजीनियर (network engineer) आदि पदों में!

1 Data analysis 

2 Software developer 

3 Network Engineer 

👉 दसवीं पास करने के बाद क्या करे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप देखने को मिलेगा।

1 Data Analysis कैसे करें 

डाटा एनालिसिस के लिए आपको सबसे पहले कोर्स करना होगा कोर्स के लिए आपको किसी भी जैसे कि आईटीआई डाटा एनालिसिस के कहीं भी एडमिशन लेना होगा मतलब कॉलेज में एडमिशन के लिए क्या-क्या लगेगा यह बताया है।

  • वित्त और बैंकिंग (finance and banking ) :- इस क्षेत्र के तहत आप बैंक क्लर्क ,फाइनेंस एनालिस्ट ,इंश्योरेंस एजेंटआदि पदों परअपना कैरियर बना सकते हैं ! 
  • सेल्स एंड मार्केटिंग (sales and marketing ) :- इस क्षेत्र के तहत आप सेल्स एग्जीक्यूटिव (sales executive ),मार्केटिंग एग्जीक्यूटिंग (marketing executive) ,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (business development executive ) आदि अन्य पदों पर फॉर्म भर के अपना कैरियर बना सकते हैं !
  • हॉस्पिटैलिटी (hospitality) :- इसके तहत कई प्रकार के पदों पर फॉर्म भर सकते हैं जैसे की होटल मैनेजर (hotel manager) ,रेस्टोरेंट मैनेजरफ्रंट (restaurant manager ) ,फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव (front office executive ) etc आदि पदों पर !
  • एयरलाइंस (airlines ) :- इसके तहत आप एयर होस्टेस (air hostess ) , एयर होस्ट (air host ) ,ग्राउंड स्टाफ (grand staff ) आदि अन्य पदों पर फॉर्म भर के अपना कैरियर बना सकते हैं!

और अन्य विकल्प (option ) :-

  • डिप्लोमा (diploma) :- अगर आप इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप इनके तहत इंजीनियरिंग , मेडिकल और टेक्नोलॉजी इत्यादि  में डिप्लोमा कर सकते हैं 
  • शॉर्ट टर्म कोर्स (short term course ) :- इस क्षेत्र में आप कंप्यूटर (computer) , अकाउंटिंग (accounting) और सेक्रेटेरिएट (secretariat ) आदि  कोर्स करके जॉब कर सकते हैं!

खुद का रोजगार करके भी अपना कैरियर बना सकते हैं

10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले

निष्कर्ष:—

अगर आप लोग भी 10th पास होने के बाद सरकारी या निजी नौकरी में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप करना होगा जो कि हम ऊपर बताए हैं इस आर्टिकल को अगर आप अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं तो आप भी 10th पास होने के बाद नौकरी के लिए तैयारी या पता कर सकते हैं कि 10th पास होने के बाद कौन-कौन से नौकरी है जो सरकारी है और निजी है।

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब

1. क्या 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं?

उत्तर:– हां, 10वीं पास के लिए कई सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं:

  • रेलवे में ग्रुप D की नौकरियां
  • डाक विभाग में पोस्टमैन या मेल गार्ड
  • पुलिस में कांस्टेबल पद
  • सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी (GD)
  • राज्य सरकार द्वारा निकाली गई चपरासी, ड्राइवर, या अन्य ग्रुप C/D की नौकरियां

2. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:– 

  • सरकारी पोर्टल: संबंधित सरकारी विभागों की वेबसाइट्स पर आवेदन करें।
  • नौकरी पोर्टल्स: SSC (कर्मचारी चयन आयोग), RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड), और राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन देखें।
  • अखबार/एप्स: रोजगार समाचार और सरकारी जॉब अलर्ट एप्स की मदद लें।

3. निजी क्षेत्र में 10वीं पास के लिए क्या नौकरियां हैं?

उत्तर:– निजी क्षेत्र में 10वीं पास के लिए निम्नलिखित अवसर हैं:

  • कॉल सेंटर: कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
  • डिलीवरी सर्विसेज: डिलीवरी बॉय (Amazon, Flipkart, Zomato)
  • फैक्ट्रियां: मशीन ऑपरेटर या हेल्पर
  • ड्राइवर: लाइसेंस होने पर ड्राइविंग जॉब्स
  • शॉप और सुपरमार्केट: सेल्समैन या कैशियर

4. क्या 10वीं पास के बाद कोर्स करना फायदेमंद है?

उत्तर:– हां, अगर आप किसी स्किल या कोर्स को चुनते हैं तो आपके अवसर बढ़ सकते हैं। कुछ अच्छे कोर्स:

  • आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट)
  • कंप्यूटर कोर्स (MS Office, Tally, Basic Programming)
  • ड्राइविंग लाइसेंस कोर्स
  • मेडिकल क्षेत्र में (ANM, GNM या Health Assistant कोर्स कर सकते है।)

इस वेबसाइट में आपको अधिक से अधिक जानकारी देखने को मिलेगा।

5. क्या प्राइवेट नौकरियों में सैलरी अच्छी होती है?

उत्तर:– शुरुआती दौर में प्राइवेट नौकरियों में सैलरी कम हो सकती है (₹8,000-₹15,000 प्रति माह), लेकिन अनुभव और स्किल के साथ इसमें सुधार हो सकता है।

6. सरकारी नौकरी के लिए कौन-सी तैयारी करें?

उत्तर:– 

  • सिलेबस: नौकरी के अनुसार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझें।
  • सामान्य ज्ञान: करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, और गणित पर फोकस करें।
  • ऑनलाइन तैयारी: YouTube चैनल, एप्स, और ई-बुक्स की मदद से तैयारी करें।

7. अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं?

उत्तर:–

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

8. तैयारी के लिए समय और प्लान कैसे बनाएं?

उत्तर:– 

  • रोजाना पढ़ाई: दिन में 4-5 घंटे तैयारी करें।
  • मॉक टेस्ट: ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी जांचें।
  • डेली प्रैक्टिस: गणित और रीजनिंग जैसे विषयों को रोजाना प्रैक्टिस करें।

10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले, 10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले, 10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले, 10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले, 10th के बाद सरकारी / निजी नौकरी कैसे ले

Leave a Comment